नई दिल्ली, देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी अगले छह माह में एक हजार ग्रामीण ऋण मेलों का आयोजन करेगा। इन मेलों का आयोजन 300 से अधिक जिलों में किया जाएगा, जो देशभर के करीब 6,000 गांवों को कवर करेंगे।
एक पारंपरिक गांव के मेले की तरह ग्रामीण ऋण मेला आस-पास के 5-6 गांवों के लोगों के लिए बैंक उत्पादों की पूरी श्रृंखला का उपयोग करने के लिए वन-स्टॉप शॉप होगा। इन मेलों में ग्रामीण उपभोक्ता ट्रैक्टर, ऑटो, दोपहिया और कृषि ऋण ले सकेंगे और चालू या बचत खाते खोल सकेंगे।
एचडीएफसी की इस घोषणा के बाद दोपहर बैंक के शेयरों में 72.60 रुपये या 6.05 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,272.70 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूंजीकरण 6,96,264.12 करोड़ रुपये है।