धर्मेंद्र को संस्कृति कलाश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया  

0
462
बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र को हाल ही में चेन्नई के म्यूजिक अकादमी ऑडिटोरियम में हुए सत्रहवें संस्कृति कलाश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड हर साल एक एक्टर को दिया जाता है। पूरा ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ था। धर्मेंद्र इस अवार्ड को लेते हुए बोले- मुझे बहुत ख़ुशी हुई यहां आकर। धर्मेंद्र ने अपने गीतों पर चेन्नई के रहनेवाले लोगों को गाते देखा, एक्टिंग करते देखा। वो कई बार भावुक भी हुए क्योंकि इस दो घंटे के शो में सिर्फ और सिर्फ धर्मेंद्र के फिल्मी सफर के बारे में दिखाया और बताया गया।