टेम्पो ट्रैवलर पर पत्थर गिरने से छह की मौत, चार घायल

0
555
मृतक और घायल पंजाब के रहने वाले हैं, दो को एम्स किया गया रेफर
 ऋषिकेश -बद्रीनाथ हाईवे पर टिहरी जिले के देवप्रयाग स्थित तीनधारा के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यात्रियों को लेकर जा रहे टेम्पो ट्रैवलर पर पहाड़ी से भारी पत्थर और मलबा आ गिरा। पत्थरों के गिरने से टेम्पो ट्रैवलर पलट गया और हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई ज​बकि चार लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि टेम्पो ट्रैवलर यात्रियों को लेकर हेमकुंड दर्शन को जा रहा था। जैसे ही वाहन ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-58) पर तीन धारा के पास पहुंचा तो अचानक पहाड़ी से एक बोल्डर वाहन के ऊपर गिर गया जिससे ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया। इसमें सुरेंद्र कुमार, गुरुदीप, तेजेंद्रपाल सिंह, जितेंद्रपाल सिंह, गुरुप्रीत सिंह, लवली सिंह (चालक) की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल हो गए थे। इनमें एक ने बाद में दम तोड़ दिया। घायलों को देवप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से गंभीर हालत के चलते दो लोगों को एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है।
इनमें रमेश सिंह पुत्र चरण सिंह और देवेंद्रपाल शामिल हैं। सुरेंद्रपाल सिंह पुत्र बहादुर उम्र 33 वर्ष निवासी थाना खरड़ मोहाली पंजाब और अमृतपाल सिंह की हालत ज्यादा चिंताजनक नही है। यह सभी मोहाली पंजाब के निवासी बताए गए हैं।