सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त होगा उत्तराखण्ड राजभवन

0
448
-प्लास्टिक की पानी की बोतलों का अब प्रयोग नहीं होगा
-पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण रोकने के लिए ग्रीन स्टेप्स उठाएगा राजभवन
प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गांधी जयंती पर पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण पर सार्थक पहल करते हुए उत्तराखण्ड राजभवन में सिंगल यूज प्लास्टिक से पूरी तरह मुक्त रखने की घोषणा की। ऐसे में अब राजभवन में प्लास्टिक युक्त पानी की बोतलों का भी प्रयोग नहीं होगा। उन्होंने सचिव रमेश कुमार सुधांशु से कहा कि इस निर्णय का कड़ाई से पालन कराया जाये।
पर्यावरण के अनुकूल सामग्री का करें प्रयोग
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्ण रूप से परित्याग करें। पॉलीथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक की सामाग्री के विकल्प में कपड़े और अन्य पर्यावरण अनुकूल सामग्रीयों का प्रयोग करना प्रारम्भ करें। ऐसा करके स्थानीय कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया जा सकता है।
‘ग्रीन स्टेप्स’ उठायेगा
राज्यपाल ने कहा कि राजभवन पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण उन्मूलन के लिए हर प्रकार के ‘ग्रीन स्टेप्स’ उठाएगा। राज्यपाल मौर्य ने ऑफिस स्टेशनरी में अन्य प्रकार के प्लास्टिक का प्रयोग भी कम से कम करने के निर्देश दिए। राजभवन में कागज के कप, वाटर डिस्पेंसर, तांबे और स्टील की बोतलों और गिलास के प्रयोग को लेकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
राज्यपाल ने गांधी व शास्त्री को किया नमन 
राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।  कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, विधायक हरबंस कपूर, देशराज कर्णवाल, मुन्नी देवी शाह, सचिव राज्यपाल रमेश कुमार सुधांशु सहित राजभवन के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। भारतखण्डे संगीत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गांधी के प्रिय भजनों का प्रस्तुतीकरण दिया। राज्यपाल मौर्य ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के पश्चात् राज्यपाल ने राजभवन परिसर में राजभवन के सभी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान में प्रतिभाग किया।