डच ओपन: लक्ष्य सेन ने बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर का खिताब जीता

0
597
मेडल
FILE

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने रविवार को नीदरलैंड में चल रहे डच ओपन में जापान के युसुके ओनोडेरा को हराकर डच ओपन पुरुष एकल का खिताब जीतकर अपना पहला बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब जीता।

18 वर्षीय भारतीय ने अपनी जीत पाने के लिये एक गेम से हारकर वापसी करते हुए की। 63 मिनट तक चले फाइनल का अंतिम स्कोर 15-21 21-14 21-15 रहा।

डच ओपन एक BWF वर्ल्ड टूर सुपर 100 टूर्नामेंट है। शुरुआती गेम में लक्ष्या जल्दी पीछे हो गए और दूरी को मिटा नहीं सके। ओनोडेरा ने पहला गेम जीता औऱ ऐसा लग रहा था कि वो लक्ष्य पर भारी पड़ेंगे।

दूसरा गेम एक प्रतिस्पर्धी पर शुरू हुआ जिसमें दोनो खिलाड़ी एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश कर रहे थे। लक्ष्य ने एक बार 8-5 की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन जापानी खिलाड़ी  ने अपनी वापसी का रास्ता बना लिया।

लक्ष्य फिर से चार सीधे अंकों के साथ 12-8 पर जाने में सफल रहे। ओनोडेरा ने इसे 11-12 तक सीमित कर दिया था, लेकिन लक्ष्या ने 18-11 की छलांग लगाई और फिर प्रतियोगिता में वापसी कर ली।

निर्णायक गेम में , लक्ष्य एक साफ रणनीति के साथ आये और अपने प्रतिद्वंद्वी को कुछ दूरी पर रखने में कामयाब रहे। लक्ष्य ने आगे बढ़ना जारी रखा और धीरे-धीरे ओनोडेरा के लिये जीत के दरवाजे बंद हो गे।

वर्तमान में 72 वें स्थान पर चल रहे लक्ष्य ने पिछले महीने बेल्जियम ओपन जीता था और इस साल पोलिश ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप, यूथ ओलंपिक खेलों में रजत और पिछले साल विश्व जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता था।