दुनिया की नवचार राजधानी बनेगा भारत, निवेश का यह सही समय : पीयूष गोयल  

0
536
नई दिल्ली,  वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत सबसे ज्यादा पंजीकृत स्टार्टअप के साथ स्वाभाविक तौर पर दुनिया की स्टार्टअप राजधानी के तौर पर उभर कर सामने आया है। नई दिल्ली में इंडिया एनर्जी फोरम 2019 के तीसरे संस्करण में भाग लेते हुए गोयल ने मंगलवार को ये बात कही।
पीयूष गोयल ने कहा कि हालिया आर्थिक सुस्ती चक्रीय है, जो लंबे समय तक नहीं चलने वाली है। उन्होंने कहा कि भारत में निवेश करने का यह सही वक्त है। हालांकि, उन्होंने माना कि देश की आर्थिक विकास दर पिछली दो तिमाहियों (जनवरी-मार्च और अप्रैल जून 2019) में छह साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। 
इंडिया एनर्जी फोरम 2019 की चर्चा में गोयल ने कहा कि भारत जैसी अर्थव्यवस्था के पास बड़े अवसर हैं। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की किसी भी अन्य अर्थव्यवस्था की तरह है, जिसके पास हाल में अभी चुनौतियां बढ़ी हैं। 
भारत में निवेश के लिए सही समय का जिक्र करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि इससे पहले कि अर्थव्यवस्था फिर से मजबूत हो निवेशक डायरेक्ट फंड के जरिये निवेश कर सकते हैं। गोयल ने कहा कि सरकार आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही है।
गोयल ने कहा कि भारत में 60-70 बिलियन डॉलर की निवेश क्षमता के साथ ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी भूमिका है। भारत आधुनिक तकनीक से जुड़ने को तैयार है। घरेलू उत्पादन खासकर गैस क्षेत्र में कार्यक्षमता बढ़ाने की ओर अग्रसर है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के बारे में  भारत सुरक्षा या राष्ट्रीय नीतिगत चिंताओं को छोड़कर, लगभग सभी क्षेत्रों के लिए एफडीआई की मंजूरी दे दी है, ऊर्जा क्षेत्र में 100 फीसद एफडीआई की अनुमति है।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और कोयला एवं खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल के साथ इंडिया एनर्जी फोरम 2019 में भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखक, वक्ता एवं ऊर्जा विशेषज्ञ डैनियल येरगिन ने किया।