ब्रिटेन इस महीने हो जाएगा यूरोपीय संघ से अलग : मंत्री

0
506

लंदन,  ब्रिटेन के मंत्री माइकल गोव ने रविवार को जोर देकर कहा कि सरकार की ओर से ब्रेक्सिट में देर करने के लिए पत्र लिखे जाने के बावजूद उनका देश 31 अक्टूबर तक यूरोपीय संघ से अलग हो जाएगा। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित हो कि हाउस ऑफ कॉमन्स में पराजित होने के बाद जॉनसन ने बिना हस्ताक्षर किए पत्र लिखकर ईयू से ब्रेक्सिट में देर करने का अनुरोध किया है।लेकिन इस पत्र के साथ एक और पत्र है जो हस्ताक्षरयुक्त है और उसमें कहा गया है कि ब्रेक्सिट में बिलंब एक भूल होगी।

बिटिश मंत्री गोव ने समाचार चैनल स्काई न्यूज से कहा कि 31 अक्टूबर तक यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए सरकार के पास अब भी साधन और क्षमता है।

डची ऑफ लंकास्टर के चांसलर हैं और ‘नो डील ब्रेक्सिट’ के प्रभारी गोव ने कहा कि प्रधानमंत्री तय समय सीमा में ईयू से अलग होने पर बिल्कुल आमादा हैऔर सरकार की भी यही नीति है।

उन्होंने आगे कहा, ‘’ हम जानते हैं यूरोपीय संघ चाहता है हमलोग अलग हो जाएं। हमारे पास एक समझौता है जो हमें अलग होने की इजाजत देता है।‘’

इस बीच विदेश मंत्री डोमिनक राब ने कहा कि प्रधानंत्री बोरिस जॉनसन के पास संशोधित ब्रेक्सिट करार को पारित कराने के लिए अब भी पर्याप्त संख्या बल जो अगले सप्ताह हाउस ऑफ कॉमन्स में वोट कर सकते हैं और ब्रिटेन तय समय सीमा में ईयू से अलग हो जाएगा।