रुद्रप्रयाग में कड़ी सुरक्षा इंतजामों के बीच चली मतगणना

0
657
रुद्रप्रयाग,  पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था एवं व्यापक इंतजामों के बीच त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना निर्विघ्न रूप से जारी रही। निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना में पुलिस एवं प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा रहा। स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल मतगणना स्थल पर डटे रहे और पूरी स्थिति पर निगरानी रखते हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की।
जिले के तीनों विकासखण्डों क्रमशः ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि एवं जखोली में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगड़ना हुई। मतगणना के लिए विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के लिए 26, जखोली के लिए 14 तथा ऊखीमठ के लिए 10 टेबलों पर मतगणना की गई।
प्रत्येक टेबलों पर पर अधिकारी, कर्मचारी मतगणना कार्य में जुटे रहे। विजयी उम्मीदवारों का समर्थकों ने जाेरदार स्वागत किया।
विकासखण्ड ऊखीमठ से जीते प्रधान
उथिण्ड हर्षवर्द्धन सेमवाल, पाब जगपूड़ा अरविंद सिंह, उषाड़ा कुंवर सिंह, परकंडी संगीता देवी, भींगी शांता देवी, बरंगाली महावीर सिंह, डुंगर सेमला पर्मिला देवी, करोखी पिंकी देवी, हुड्डू वीरेन्द्र सिंह, फापंज पुष्पा देवी, पठ्ाली गुड्डी देवी, सारी मनोरमा देवी, पाली प्रेमलता देवी, किमाणा संदीप सिंह, गड़गू विक्रम सिंह, रांसी कुंती देवी, बुरूवा सरोज देवी, मनसूना देवेन्द्र सिंह, फापंज पुष्पा देवी, कविल्ठा अरविंद सिंह, जग्गी बगवान प्रदीप सिंह, कुणझेठी दिलबर सिंह, ब्यूंखी सुदर्शन सिंह, जाल मल्ला त्रिलोक सिंह, कोटमा आशा देवी, चैमासी मुलायम सिंह, बेडूला विद्या देवी, देवर लक्ष्मी देवी,
ऊखीमठ क्षेत्र पंचायत में जीते उम्मीदवार
क्षेत्र पंचायत सदस्य भींगी विनोद प्रसाद, परकंडी प्रथम सरला देवी, द्वितीय राजेन्द्र सिंह, मक्कू जयवीर सिंह, उषाड़ा सुनीता देवी, बरंगाली सुनीता देवी, डुंगर सेमला लक्ष्मी देवी, करोखी ऊषा भट्ट, मनसूना रामकृष्ण, राऊलैंक मुन्नी देवी, गिरीया बृजेश पंत, गडगू लक्ष्मण सिंह, कोटमा सोमेश्वरी भट्ट, गुप्तकाशी शिवानी देवी ,ऊखीमठ जिला पंचायत में जीते प्रत्याशी, परकंडी वार्ड से रीना देवी, कालीमठ विनोद राणा,जखोली ब्लाॅक से जिला पंचायत .वार्ड स्यूर से रेखा बुटोला, खलियाण बांगर मंजू सेमवाल  भाजपा के सेमवाल को निर्दलीय प्रत्याशी ने हराया।
अगस्त्यमुनि ब्लाॅक में प्रथम चरण में जिला पंचायत वार्ड कण्डारा कीे गिनती प्रारम्भ की गई। कुल आठ चरणों में मतपत्रो की गिनती होनी है। एक चक्र की गिनती में डेढ़ से दो घण्टे का समय लग रहा था। अभी छठे चक्र की गिनती का कार्य प्रगति पर है। जिला पंचायत के कण्डारा, भीरी, सिल्ला बामण गांव, चोपता तथा सतेराखाल के परिणाम आये है। , जिसमें चार सीटों पर निर्दलीय तथा एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। कण्डारा सीट पर निर्दलीय सुमन नेगी ने भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न नेगी को हराया। भीरी सीट पर निर्दलीय सुमन्त तिवारी ने प्रकाश पंवार को हराया। इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार जिला महामंत्री अनूप सेमवाल अन्तिम स्थान पर रहे। सिल्ला बामण गांव से कुलदीप कण्डारी ने भारत भूषण को, चोपता सीट से सुनीता देवी ने लक्ष्मी देवी को हराकर जीत दर्ज की जबकि सतेराखाल से भाजपा के भूपेन्द्र लाल ने जीत दर्ज की।
क्षेत्री पंचायत सीट पर जीते उम्मीदवार 
क्षेत्र पंचायत भणज सीट से मुनिता देवी, किणजाणी से मीना देवी, क्यूंजा से सुमन देवी, कण्डारा से माहेश्वरी देवी, कान्दी से रजनी देवी, जलई सुरसाल से दीपक सिंह, फेगू से सुनील शुक्ला, बष्टी से नारायण देवी, क्यार्क से लीना देवी, चन्द्रापुरी से पूजा देवी, डांगी से रचना देवी, सिल्ला बामण गांव से यशवन्त सिंह, धार तोन्दला से यशवीर सिंह, जगोठ से मीना देवी, भोंसाल से सुनील सिंह ने जीत दर्ज की।
अगस्तमुनि ब्लाॅक में प्रधान पद में जीते उम्मीदवार
जयकण्डी से वन्दना नेगी, तेवड़ी सेम से आरती से आरती देवी, मचकण्डी से मधु देवी, अखोड़ी से रेखा देवी, सेना गढ़सारी से शिवप्रसाद, बाड़व से सुमन देवी, कान्दी से मीना देवी, भणज से सुशीला देवी, ककोला से सुखवीर लाल, मोली से योगिता देवी, क्यूंजा से विनीता देवी, औरिंग से रवीन्द्र सिंह, कणसिली से अंजू देवी, कण्डारा से ज्योति देवी, जलई सुरसाल से कुलदीप सिंह, केड़ा से शकुन्तला देवी, किणजाणी से महेन्द्र सिंह, रूमसी से सुषमा देवी, जगोठ से अर्चना देवी, नागजगई से धमेन्द्र सिंह, पाली से मनोजलाल, बष्टी से नरेन्द्र सिंह, नैनी पोण्डार से राजेश कुमार, डूंगर से महिपाल सिंह, तिनसोली से मीना देवी, ताल जामण से शिवानन्द, डालसिंगी से आशा देवी, क्यार्क बरसूड़ी से मनोज सिंह, टेमरिया से गुड्डी देवी, फेगू से रजनी बिष्ट, वीरों देवल से सुनीता देवी ने जीत दर्ज की।