हरीश रावत पर बढ़ते सीबीआई के शिकंजे से उत्तराखण्ड कांग्रेस सड़क पर 

0
569
हरीश रावत

देहरादून, विधायकों की खरीद-फरोख्त स्टिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत पर सीबीआई के बढ़ते शिकंजे से कांग्रेस पूरी तरह सहमी हुई है। यही कारण है कि प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस एकजुटता के साथ हरदा के समर्थन में सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

दोपहर को राजधानी देहरादून ​के एस्सेहाल चौक पर प्रदेश यूथ कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व सीएम हरीश रावत पर सीबीआई के बढ़ते उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष पूर्व विधायक राजकुमार की मौजूदगी में पीएम मोदी का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी और सीबीआई पर खिलाफ जमकर नारे लगाए। कहा कि भाजपा सरकार सीबीआई को अपना चुनावी हथियार बना रखी है। अपने फायदे के विपक्ष को इसी बहाने डराने का काम कर रही है लेकिन कांग्रेस इस खौफ से पीछे नही हटने वाली है।

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है। यही कारण है कि अपने प्रभाव से सीबीआई को प्रभावित कर राजनीतिक दुराग्रह की भावना से कांग्रेस के एक-एक नेताओं को परेशान कर रही है। लेकिन कांग्रेस इससे हार नही मानने वाली है और सरकार के हर गलत नीतियों का डटकर सामना किया जाएगा। 

प्रीतम सिंह ने कहा कि सीबीआई स्टिंग के बहाने हरीश रावत को प्रताड़ित करने का काम रही है। सीबीआई के इस कार्रवाई का कांग्रेस सड़कर से लेकर सदन तक एकजुटता के साथ विरोध करेगी। कहा कि भाजपा सरकार के अविवेकपूर्ण निर्णयों से जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायत चुनाव जीतने के लिए हर स्तर पर अपनी चाल चली लेकिन कामयाब नही रही। उन्होंने कहा कि अब सड़क पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए कांग्रेस अगला कदम बढ़एगी, आगामी 2022 विधानसभा में जनता भाजपा से बड़ी सबक सिखाएगी।