नई सरकार की पहल से शानदार होगी यात्रा

0
871

प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के बाद बीजेपी हर क्षेत्र में बेहतर काम करने के प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में चारधाम यात्रा को यादगार बनाने के लिए नई सरकार ने तैयारी शुरु कर दी है। 17 डिर्पाटमेंट यात्रा की तैयारी में जुट गए हैं। इस पूरी योजना की देखरेख पर्यटन विभाग करेगा, लेकिन संस्कृति,तीर्थाटन जैसे विभाग भी महत्तवपूर्ण तरीके से तैयारियों में लगे हुए हैं।इसके साथ ही यात्रा में कुछ नई पहल भी की गई है जिससे आने वाले यात्रियों की यात्रा और भी यादगार बन सकें।

इस योजना को तीन मुख्य भागों में बांटा गया हैः

केदारनाथ की महिमा का होगा गुणगानः केदारनाथ धाम की महिमा,इससे जुड़ी तमाम बातों के बखान यानि तारीफ के लिए संस्कृति डिर्पाटमेंट को जिम्मेदारी दी गई है।कल्चरल डिर्पाटमेंट इल पूरी प्रोजेक्ट को तैयार कर रहा है।इसमें आर्कषण का केंद्र होगा गढ़वाली भाषा में केदारनाथ धाम से जुड़ी बातों का आॅडियो और विडियो के माध्यम से पर्यटकों के सामने प्रस्तुतिकरण।

एचएम छात्र होटल-ढाबे वालों को दे रहें ट्रेनिंगः पर्यटन विभाग के होटल मैनेजमेंट के छात्र यात्रा रुट के बीच में आने वाले होटल-ढाबों पर काम करने वालों को अतिथि सत्कार सिखा रहे हैं। ऋषिकेश से लेकर कौडियाला तक के रास्ते में मौजूद होटल-ढाबों को पहले चरण में ट्रेनिंग दी जा रही है।यात्रा सीजन शुरु होने से पहले ज्यादा से ज्यादा यात्रा मार्ग को कवर करने का लक्ष्य है।

आईडीटीआर से मिलेगी सेफ ड्राइविंग की ट्रेनिंगः इंस्टीट्यूट आॅफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च(आईडीटीआर) की ओर से गाड़ी ड्राइवर को दो घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी।प्रशिक्षण में पहाड़ पर यात्रा के दौरान की सावधानियों के बारे में बताया जाएगा।इसके साथ ही तकनीकी टीम वाहनों की फिटनेस जांच भी करेगी।