देहरादून, महिलाओं में बढ़ते हुए कैंसर के खतरों को देखते हुए कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने इस वर्ष भी स्तन कैंसर जागरूकता माह अक्टूबर में दो दिवसीय स्तन कैंसर जागरूकता एवं रोकथाम शिविर का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया । शिविर के प्रथम दिन 120 महिलाओं की स्तन स्क्रीनिंग की गयी।
शिविर में आयी महिलाओं को डॉ सुमिता प्रभाकर ने स्तन एवं सर्वाइकल के जागरूक किया गया एवं कैंसर रोकथाम की जानकारी दी। शिविर में आने वाली महिलाओं के लिए स्वयं स्तन परिक्षण की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके साथ ही महिलाओं को माहवारी स्वच्छता के बारे में भी बताया गया।
फाउंडेशन के अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर ने बताया कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं पंजाब में महिलाओं को होने वाले कैंसर की जागरूकता एवं रोकथाम के लिए कार्य किया जा रहा हैं । हर महीने कई कैंसर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। इन शिविरों में महिलाओं की निशुल्क जाँच की जाती है।
अक्टूबर माह स्तन कैंसर जागरूकता का माह हैं और अक्टूबर में कई निःशुल्क शिविरों का आयोजन किया गया, इसी कर्म में पिछले पांच वर्षों से हर वर्ष अग्रवाल धर्मशला में स्तन कैंसर रोकथाम एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे देहरादून की सभी वर्गों की महिलाओं की स्तन स्क्रीनिंग की जाती है व उनको स्वयं स्तन परिक्षण की जानकारी दी जाती हैं। इस वर्ष थर्मो माममोग्रफी, क्लिनिकल स्तन परिक्षण, स्वयं स्तन परिक्षण एवं गयनेकोलॉजिकल परिक्षण की सुविधा दी जा रही हैं।
भारत में बीते एक दशक में स्तन कैंसर के मामले कई गुना बढ़ गए हैं और पश्चिमी देशों की तुलना में भारतीय महिलाएं कम उम्र में भी शिकार बन रही हैं। सही जानकारी, जागरूकता, थोड़ी सी सावधानी और समय पर इसके लक्षणों की पहचान और इलाज से कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है।
इस अवसर पर डॉ हुमा, डॉ दीपिका, डॉ विनीता, प्रवीण डंग , सिस्टर निर्मला, ललित आनंद, मीनू कौशिक, ऋतू आनंद, अनुपम, समीर एवं सनराइज अकादमी से छात्राएं छात्राएं उपस्थित रही।