उत्तराखंड में बदला मौसम, ठंड में इजाफा

0
579
Pic Courtesy: Tilak Soni
देहरादून,  सूबे में मौसम ने करवट ले लिया है। राजधानी देहरादून सहित प्रेदश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबादी हुई। प्रदेशभर में बादलों का डेरा है। बूंदाबांदी और ऊंची चोटियों पर हिमपात से ठंड में भी इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ से मैदान तक हल्की बारिश की संभावना है, इससे तापमान में गिरावट आएगी।
गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के जिलों में बादल छाए है। कई स्थानों पर तो सड़कों पर अंधेरा होने के कारण वाहनों की लाइट भी जली दिखीं। उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री और यमुनोत्री के आसपास की पहाड़ियों में सुबह हिमपात भी हुई। मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक प्रेदश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात भी हो सकता है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। 
प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई बारिश व बर्फवारी का असर तीर्थनगरी हरिद्वार में भी देखने को मिला। तीर्थनगरी में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई जिस कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अचानक ठंड बढ़ जाने से लोग गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर रहे।
तीर्थनगरी में आसमान में बादल छाए रहे। बादलों के कारण मौसम सर्द रहा। दोपहर बाद बूंदाबांदी होने से सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया। अचानक सर्दी बढ़ने से लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए। हालांकि बुधवार को मौसम खासा गर्म था, किन्तु गुरुवार को सुबह से ही मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर कर दिया। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बुधवार को हुई बारिश और बर्फवारी का साफ असर तीर्थनगरी में दिखा जिस कारण मौसम में सर्दी बढ़ गयी।
गोपेश्वर, चमोली जिले में सुबह से ही मौसम बदला-बदला सा रहा। दोपहर बाद अचानक बूंदाबांदी होने लगी जिससे बदरीनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी शुरू हो गई जिससे चमोली जिले में शीतलहर चलने लगी है।
अचानक मौसम से करवट बदली और चमोली जिले में बारिश शुरू हो गई। जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई है। बदरीनाथ धाम में सहिल औली, गौरसौ, हेमकुंड, घांघरिया, नीलकंठ, त्रिशुली आदि स्थानों पर बर्फवारी हो रही है। बर्फवारी के कारण ठंड भी बढ़ने लगी है।