‘ये साली आशिकी’ की रिलीज डेट टली, अब 29 नवम्बर को रिलीज होगी फिल्म

0
686
अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी और शिवालिका ओबरॉय की आगामी फिल्म ‘ये साली आशिकी’ की रिलीज डेट टल गई है। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी है। तरण ने ट्वीट किया-‘अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी की फिल्म ‘ये साली आशिकी’ नए डेट पर 29 नवम्बर, 2019 को रिलीज होगी। फिल्म में वर्धन के अपोजिट शिवालिका ओबरॉय नजर आयेंगी। इस फिल्म को चिराग रुपारेल निर्देशित करेंगे।
‘ये साली आशिकी’ सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म से वर्धन और शिवालिका बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म को डॉ. जयंतीलाल गड्डा (पेन) और राजीव अमरीश पुरी प्रस्तुति करेंगे। चिराग रुपारेल द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले  22 नवम्बर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 29 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज  होगी।