इमरान हाशमी की फिल्म ‘द बॉडी’ 13 दिसम्बर को रिलीज होगी

0
531
इमरान हाशमी की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘द बॉडी’ का एक और पोस्टर गुरुवार  को जारी हो गया। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण ने फिल्म का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ट्वीट किया-‘#द बॉडी का नया पोस्टर जारी हो गया है। इस फिल्म इमरान में  ऋषि कपूर, सोभिता धूलीपाला और वेदिका  मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म के निर्देशक जीतू जोसेफ है। यह फिल्म 13 दिसम्बर 2019 को रिलीज होगी!’
फिल्म के इस नए पोस्टर को अभिनेता इमरान हाशमी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इमरान  ने लिखा-‘एक अवसरवादी पति बनाम एक धर्मी पुलिस, उनका सामना करे#द बॉडी,13 दिसंबर को सिनेमाघरों में!
हाल ही में फिल्म का  ट्रेलर और गाना रिलीज हुआ था। ‘द बॉडी’  क्राइम थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में इमरान  हाई प्रोफेशनल बिजनेसमैन  की भूमिका में हैं। ऋषि  पुलिसवाले का किरदार निभाएंगे ।
कहानी  एक मुर्दाघर में रखी एक महिला की लाश खोजने की है। मुर्दाघर के चौकीदार की हत्या हो चुकी है। फिल्म में ऋषि  चौकीदार के हत्यारे, महिला के गायब शव और उसके पीछे के रहस्य का खुलासा करते नजर आएंगे। इस फिल्म को सुनीर  खेतरपाल प्रोड्यूस करेंगे । ‘द बॉडी’ इस साल 13 दिसम्बर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।