उत्तराखंड : चार जिलों में भारी बर्फबारी के आसार 

0
579
देहरादून, प्रदेश में भारी बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो 26 नवम्बर को प्रदेश के चार जिलों में भारी बर्फबारी हो सकती है। फिलहाल राजधानी देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह से धूप ​खिली हुई है।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले पांच दिनों तक प्रदेश में आंशिक रूप से लेकर आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। अनेकों स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ बर्फ पड़ने की संभावना है। 3000 मीटर तथा उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की अधिक संभावना है।
विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार को भारी बर्फबारी होने की आसार हैं। इसके लिए लो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान ठंड में इजाफा हो सकता है।