ऊंचांई वाले स्थानों पर बर्फवारी, निचले स्थानों पर बूंदाबांदी

0
612
गोपेश्वर, चमोली जिले में मंगलवार को मौसम ने करवट बदल ली जिससे जिले के तापमान में गिरावट आ गई है। यहां ऊंचाई वाले इलाकों में दोपहर बाद जहां आंशिक बर्फवारी हुई। निचले इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है।
चमोली जिले में मंगलवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। यहां दोपहर बाद गोपेश्वर, जोशीमठ, पीपलकोटी सहित निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। जबकि बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लालमाटी, होमकुंड सहित ऊचांई वाले इलाकों में आंशिक बर्फवारी हुई। जिससे जिले के तापमान में गिरावट आ गई है। मौसम में आई ठंड के चलते चमोली के बाजारों में दोपहर बाद लोगों की आवाजाही कम हो गई है। शाम के बाद स्थानीय लोग अपने घरों और दुकानों में दुबके रहे।