तीर्थ नगरी में मौसम ने बदला मिजाज, चहकी प्रकृति 

0
518
ऋषिकेश,  ठंड की पहली झमाझम बारिश बुधवार रात के बाद गुरुवार तड़के भी देखने को मिली। बादलों की गरज और कड़कती बिजली के बीच बारिश से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार नवम्बर माह में इस तरह की बारिश लंबे अंतराल बाद देखी गई। बुधवार मध्य रात्रि को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में काले बादल घिर आए और झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश का यह दौर रातभर चलने के बाद गुरुवार की तड़के को भी तीर्थ नगरी में जारी रहा। दीपावली से प्रदूषण की मार झेल रहे ऋषिकेश वासियों ने रात में भीगे मौसम में खुशनुमा एहसास के साथ स्वच्छ वायु में सांस ली।
चारों ओर प्रकृति चहकती नजर आई। तेज बारिश ने वातावरण ही नहीं पेड़ पौधों पर की पत्तियों पर जमा काली परत को धो डाला। रात में जहरीली गैसों का दंश झेल रहे लोग को स्वच्छ वायु में सांस लेते नजर आए। हालांकि मूसलाधार हुई बारिश के चलते मौसम के मिजाज में जरूर ठंडक आ गई है। साप्ताहिक अवकाश के चलते शहर के तमाम बाजारों में जहां आज दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। कंपकंपाती सर्दी के बीच स्कूलों एवं सरकारी दफ्तरों में भी कम उपस्थिति का असर देखने को मिला।