तीस नवम्बर को उत्तराखंड आएंगे उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू 

0
604
देहरादून, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के तीस नवम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस सुरक्षा इंतजाम की तैयारियों में जुटी है। जानकारी के मुताबिक उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू यूपीईएस के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
उप राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर में तीस नवम्बर को रूट डायवर्ट किया गया है। आपको किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए घर से रूट डाइवर्ट प्लॉन देखकर ही निकलें। अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों एंबुलेंस फायर ब्रिगेड आदि को प्राथमिकता दी जायेगी।
आईएमए से पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी बिधोली की ओर प्रस्थान करने से पूर्व यह यातायात प्लान लागू किया जायेगा
-वीआईपी के आईएमए हेलीपेड से प्रस्थान करने से पूर्व बल्लुपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले समस्त यातायात को रांगडवाला तिराहे से टी-स्टेट की ओर भेजा जायेगा ।
-टी-स्टेट/मोहनपुर से प्रेमनगर चौक की ओर आने वाले समस्त यातायात को प्रेमनगर मुख्य बाजार तिराहे से 100 मीटर पहले ड्यूटीरत कर्मियों द्वारा बैरियर लगाकर रोका जायेगा।
-सुध्दोवाला/माडूँवाला से प्रेमनगर की ओर आने वाले समस्त यातायात को नन्दा की चौकी से 100 मीटर पहले सुध्दोवाला की ओर बैरियर/ रस्से लगाकर रोका जायेगा।
-सेलाकुई/राजावाला से झाझरा की ओर आने वाले समस्त यातायात को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये भेजा जायेगा।
-आईएमए से नन्दा की चौकी तक लिंक मार्गों से वीआईपी मार्ग पर आने वाले यातायात को डयूटीरत कर्मियों द्वारा तिराहों/कटों से 100 मीटर पीछे रोका जायेगा।
-नन्दा की चौकी से पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी बिधोली मार्ग पर पड़ने वाले तिराहों/कटों से वीआईपी मार्ग पर यदा-कदा आने वाले वाहनों को डयूटीरत कर्मियों द्वारा तिराहों/कटों से 100 मीटर पीछे रोका जायेगा।
-यूपीईएस के मुख्य गेट से 100 मीटर पूर्व बिधोली की ओर आने वाले समस्त वाहनों को वीआईपी मूवमेन्ट के दौरान रोका जायेगा।
जौलीग्राण्ट से भूपतवाला तक का कन्टीजेन्सी रूट 
वीआईपी के जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट से भूपतवाला की ओर प्रस्थान करने से पूर्व यह यातायात प्लान लागू किया जायेगा
-ऋषिकेश से भानियावाला की ओर आने वाले समस्त वाहनों को चौकी गेट रानीपोखरी पर रोका जायेगा।
-हर्रावाला / डोईवाला से ऋषिकेश / लालतप्पड़ की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को भानिवाला तिराहे से 100 मी0 पहले प्वाईंट डयूटी द्वारा रस्से / बैरियर लगाकर रोका जायेगा।
-थानों रोड की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को पीएनबी चौक भानिवाला से 100 मी0 पहले प्वाईंट डयूटी द्वारा रस्से / बैरियर लगाकर रोका जायेगा।
-ऋषिकेश / श्यामपुर से रायवाला की ओर जाने वाले समस्त यातायात को नेपाली फार्म तिराहे से 100 मी0 पहले ऋषिकेश की ओर रोका जायेगा।
-रायवाला से ऋषिकेश / भानिवाला की ओर जाने वाले समस्त यातायात को रायवाला ओवरब्रिज लैफ्ट ट्रैक पर बांये भाग पर बैरियर लगाकर रोका जायेगा।
-कन्टीजेन्सी मार्ग पर यदा-कदा लिंक मार्ग से मुख्य मार्ग पर आने वाले यातायात को वीआईपी डयूटी में नियुक्त कर्मियों द्वारा रोका / डायवर्ट किया जायेगा।