स्वीडन के राजा-रानी की सुरक्षा को लेकर पुलिस हुई सतर्क

0
1006
ऋषिकेश, स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया रिनेट के ऋषिकेश के रामझूला भ्रमण को लेकर पुलिस ने जबरदस्त तैयारियां शुरू कर दी हैं। जो राम झूला परमार्थ के घाट पर पूजा-अर्चना करेंगे । विदेशी मेहमानों की मेहमान नवाजी के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने भारी बंदोबस्त भी किये हैं। इसके चलते स्नान करने वाला श्रद्धालु गुरुवार को 10:00 बजे से 12:00 बजे तक राम झूला घाट पर स्नान नहीं कर सकेगा ।
यह जानकारी थाना मुनिकीरेती प्रभारी आरके सकलानी ने देते हुए बताया कि विदेशी मेहमानों की सुरक्षा की दृष्टि से टिहरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए यातायात और सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए।
राजा व रानी और उनके 43 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के भ्रमण के दौरान जबरदस्त यातायात व्यवस्था की जाएगी। इसके चलते गुरुवार की सुबह 10.25 से 1200 बजे तक पीडब्ल्यूडी तिराहा से तपोवन तिराहा आम लोगों के पैदल और वाहन से प्रयोगार्थ पूर्णतया बन्द रहेंगे। रामझूला पुल भी आम जनता के लिए इसी अवधि में बंद रहेगा,खारा श्रोत बाईपास जनता के लिए खुला रहेगा। स्नान करने वाले श्रद्धालु नाव घाट से रामझूला रोड पर नही आ पाएंगे। रामझूला रोड पर दुकाने खुली रहेंगी पर व्यापारी वाहनों को सड़क पर पार्क नही करेंगे। ढाल वाला में कोई भी भारी वाहन सड़क के किनारे नही खड़ा कर पायेगा। यह आदेश गुरुवार के लिए ही निर्देशित किए गए हैं।
स्वीडन नरेश व महारानी की मौजूदगी में सीएम कल करेंगे प्लांट का उद्घाटन
नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत हरिद्वार जनपद में हाईब्रिड एम्यूनिटी वित्तीय मॉडल पर आधारित सीवेज शोधन संयंत्र का लोकार्पण गुरुवार होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा केंद्रीय मंत्री जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, स्वीडन साम्राज्य के नरेश कार्ल गुस्ताफ और महारानी सिल्विया गुरुवार दोपहर 12 बजे संयुक्त रूप से इसका लोकार्पण करेंगे।
बुधवार को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के कार्यकारी निदेशक वित्त रोजी अग्रवाल ने पत्रकारों से बातीचत में बताया कि ग्राम सराय स्थित 14 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जनपदवासियों को राहत मिलेगी। कहाकि प्रदेश भर में अन्य सीवर ट्रीटमेंट प्लांट वृहद स्तर से निर्माण किए जा रहे हैं। नमामि गंगे के तहत हरिद्वार की जनता के लिए यह बेहतर सौगात सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि नमामि गंगे के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान गंगा घाटों पर किया जा रहा है। घाटों के आसपास कई लाख पेड़ लगाने की जानकारी भी उन्होंने साझा की। सराय में बनाए गए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन पांच दिसम्बर स्वीडन नरेश कार्ल गुस्ताफ व महारानी सिल्विया की मौजूदगी में होगा।
रोजी अग्रवाल ने बताया कि नमामि गंगे के तहत गंगा स्वच्छता को लेकर पूरे प्रदेश में जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए कई तरह की योजनाएं गंगा तटों पर संचालित हैं। गंगा को स्वच्छ निर्मल रखने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें प्रयासरत हैं। गंगा हमारी आस्था का प्रतीक है। गंगा को स्वच्छ सुन्छर बनाए रखने में सभी की सहभागिता होनी चाििहए। गंगा में समाहित हो रहे नालों को तत्काल बंद करने के कार्य भी वृहद स्तर पर जारी हैं। ग्राम सराय में 14 एमएलडी क्षमता का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है। अतिरिक्त प्लांट भी विभिन्न क्षेत्रों में निर्माणाधीन हैं।