कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती फिल्म ‘द कश्मीरी फाइल्स’

0
533
फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री दर्शकों के सामने कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती फिल्म ‘द कश्मीरी फाइल्स’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर होंगे।इसकी जानकारी स्वयं फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने दी। उन्होंने ट्वीट किया-‘दो बार के बार राष्ट्रीय और 8 बार फिल्मफेयर पुरस्कार के विजेता अनुपम खेर के साथ हम आपके सामने कश्मीरी हिन्दुओं की पीड़ा एवं क्षति और उनके असाधारण अस्तित्व तथा सफलता की सच्ची और ईमानदार कहानी लाने का वादा करते है।
निर्देशक विवेक रंजन के इस ट्वीट को अनुपम खेर ने रीट्वीट किया हैं। साल 1991 में कई कश्मीरी पंडितों को अपना घर छोड़ना पड़ा था, इस दौरान हिंसा भी हुई थी। इस फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों को क्या-क्या परेशानी हुई थी यह दिखाया जाएगा।
इससे पहले विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी, देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत और इससे जुड़े तथ्यों पर बनी थी।फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’कई तरह के विवादों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। चार करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 17 करोड़ का बिजनेस किया था।