कुंवर प्रणव चैंपियन पर एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

0
986
प्रणव
हरिद्वार,  खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चैंपियन के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हालांकि कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान दोनों विधायक एक साथ एक बैठे नजर आए थे और चैंपियन ने कर्णवाल को अपना आशीर्वाद भी दिया था, लेकिन उसी आशीर्वाद पर देशराज कर्णवाल ने चैंपियन पर एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा करा दिया गया।
दरअसल पिछले दिनों से दोनों विधायकों के बीच जबरदस्त जंग चली आ रही है। चैंपियन ने कर्णवाल को कुश्ती के अखाड़े में ललकारा था और अखाड़े में कर्णवाल व उनकी पत्नी के बारे में जातिसूचक शब्दों का इतेमाल करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद देशराज कर्णवाल द्वारा एसएसपी के आदेश पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
भाजपा के बैनर पर जीत दर्ज करने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फिलहाल पार्टी से निष्कासित चल रहे हैं। निष्कासित होने का कारण दोनों विधायकों के बीच चली लंबी बयानबाजी बताया जा रहा है। अब देशराज कर्णवाल ने चैंपियन के विरुद्ध एससी/एसटी दर्ज कराकर ये साबित कर दिया है कि चैंपियन की मुश्किलें अभी कम नहीं होगी।