बदरीनाथ व मलारी हाईवे समेत नौ मोटर मार्ग अभी भी अवरुद्ध

0
581
गोपेश्वर, चमोली जिले में भारी बर्फबारी के कारण बाधित हुए मोटर मार्ग एवं विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने का कार्य जारी है। चमोली जिले में बदरीनाथ व मलारी हाईवे समेत नौ मोटर मार्ग अभी भी अवरुद्ध चल रहे हैं। उन्हें खोलने का कार्य जारी है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हुए सभी मोटर मार्गों को यातायात यथाशीघ्र सुचारू करने एवं विद्युत आपूर्ति को शीघ्र बहाल करने के सख्त निर्देश भी जारी किए हैं।
शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी के कारण जिले में 27 मोटर मार्ग बर्फ से पट गए थे, जिसमें से 19 मोटर मार्ग शनिवार को ही यातायात के लिए सुचारू कर लिए गए थे। जबकि बगोली-कोटी, बाटाधार-धुनारघाट, दिवालीखाल-भराडीसैंण, लोहजंग-वाण, घाट-रामणी तथा सुनाली-दशोलीखाल-भटियाणा मोटर मार्ग रविवार को यातायात के लिए सुचारू कर दिए जाएंगे। जोशीमठ-परसारी, जोशीमठ-औली, कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी मोटर मार्गों को सोमवार तक सुचारू करने के लिए कार्य जारी हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ-मलारी एवं मण्डल-चोपता भी सोमवार तक यातायात के लिए सुचारू कर दिये जाएंगे।
जिले में बर्फबारी के कारण विद्युत लाइन को भी भारी क्षति पहुंचने से कई गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है, जिसको सुचारू किया जा रहा है। कई गांवों में विद्युत आपूर्ति सुचारू हो चुकी है। जबकि विद्युत आपूर्ति से बाधित नारायणबगड एवं थराली ब्लाक के 15 गांव, घाट ब्लाक के 48 गांव, दशोली ब्लाक के 14 गांव तथा पोखरी ब्लाक के 22 गांवों में रविवार सांय तक विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। जोशीमठ एवं गैरसैंण ब्लाक में विद्युत लाईन को बर्फबारी से भारी क्षति पहुंची है। यहां पर विद्युत के कई पोल गिरने से विद्युत लाईन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। विद्युत विभाग की टीम लाईन को ठीक करने में जुटी है तथा सोमवार तक इन ब्लाकों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बहाल कर दी जाएगी।