विलुप्त प्रजाति के दो मुंह वाले सांप बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

0
1166
देहरादून, विलुप्त प्रजाति के दो मुंह वाले सांप के साथ तीन शातिर वन्य जीव तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्करों से एक सांप बरामद हुआ है। सांप की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। पकड़े गए तीनों तस्कर हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।
थाना सहसपुर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने सोमवार को बताया कि धर्मावाला पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान टिमली वन आरक्षित क्षेत्र के अन्तर्गत हाथीवाला वन मार्ग के पास से तीनों तस्कारों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम व पता सहजान पुत्र नसरत निवासी कुंजा मतरालिया थाना पूरूवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश, जहांगीर पुत्र नफरत निवासी कुंजा मतरालिया थाना पूरूवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश, सलीम पुत्र रिंकू  निवासी लखवानी घुमारवीं थाना घुमारवीं जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश बताया।
दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी करने के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि तीनों मार्केटिंग का काम करते हैं। कहा कि दो मुंह वाले सांप की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों में होती है जिसके बहुत से खरीदार मिल जाते हैं। ज्यादा पैसे कमाने के लालच में दो मुंह वाले सांप को पकड़कर बेचने के लिए जा रहे थे। 
थाना प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि यह सांप दुर्लब प्रजाति का है जिसको पकड़ना, तस्करी करना प्रतिबंधित है। तीनों आरोपी दो मुंहे सांप को ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे।
इस सम्बन्ध में वन विभाग को सूचित किया गया तथा अभियुक्त गणों को दुर्लभ प्रजाति के सांप की अवैध तस्करी करने के अरोप में तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।