धोतिया गांव में जंगली हाथी ने घर में घुसकर किया उत्पात, ग्रामीणों में दहशत

0
1109
ऋषिकेश, रविवार की रात के अंधेरे में एक घर पर जंगली हाथी के मचाये गये उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। किसी तरह घर में मौजूद लोगों ने अपनी जान बचायी। इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है।
रविवार देर रात पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड स्थित थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्रान्तर्गत धोतिया गांव मे लगभग ढाई बजे अचानक जंगली हाथी आ धमका। इस दौरान गांव के लोग गहरी नींद में सोये हुए थे। हाथी ने ग्रामीण तेजपाल नेगी के घर को निशाना बनाया और रसोई घर का दरवाजा तोड़ दिया। रसोई में रखा राशन खाकर चौपट कर दिया। दरवाजा तोड़ने की आवाज सुनते ही घर के लोग जाग गये जब वह घर से बाहर आए तो सामने जंगली हाथी को देखकर सहम गये। किसी तरह घर मे मौजूद सुमित्रा देवी, राहुल नेगी, रोहित नेगी व घर मे आये मेहमान विशाल नयाल, जितेंद्र नयाल, देवेन्द्र पुंडीर ने चुपके से घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।
उल्लेखनीय है कि उक्त गांव राजाजी नेशनल पार्क टाईगर रिजर्व से सटा हुआ है ।जहाँ आये दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों की फसलों के साथ ही ग्रामीणों को क्षति पहुंचाते आ रहे है। ऐसे में पार्क प्रबंधन द्वारा लगायी जाने वाली गश्त की ढिलाई के चलते ग्रामीणों को वन्यजीवों के आतंक का सामना करने को विवश होना पड़ रहा है। हाथी के आने की सूचना गांव वालों ने वन विभाग को दे दी है।