कांग्रेस निकालेगी अर्थी यात्रा : नैथानी

0
604
देहरादून, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी का कहना है कि कांग्रेस भाजपा के हर जनविरोधी कदम का पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने सोमवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केन्द्र व राज्य भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस 17 दिसम्बर (कल) से प्रदेश में एक अर्थी यात्रा निकालने जा रही है जो देवप्रयाग के मुख्यालय हिण्डोलाखाल से शुरू होकर विधानसभा भवन रिस्पना में दाह संस्कार के साथ समाप्त होगी।
नैथानी ने कहा कि अगर इसके बाद भी सरकार नहीं चेतती है तो एक जनवरी 2020 से वह आमरण अनशन शुरू कर देंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। मंत्री प्रसाद नैथानी का कहना है कि सूबे की सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शुरू किये गये विकास कार्यों को बंद करा दिया है। उनका कहना है कि देवप्रयाग के श्रीकोट माल्डा के लिए स्वीकृत एनसीसी अकादमी को बिना कारण पौड़ी में स्थानान्तिरत किया जा रहा है। उन्होने श्राइन बोर्ड के जरिए तीर्थ पुरोहितों का काम छीनने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पंडा और पुजारी नाराज है। उन्होंने टीएचडी को बेचे जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके साथ राज्य का हित और हमारी पहचान जुड़ी हुई है और हम ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान विकास कार्यों पर नहीं है, राज्य की सड़कें बदहाल हैं। लोग बिजली पानी को तरस रहे हैं। आशाओं का शोषण हो रहा है और सरकार राजनीति में मशगूल है। उन्होंने कहा कि वह इन तमाम मुद्दों को लेकर कल से एक अर्थी यात्रा निकाल रहे हैं। इसके बाद भी सरकार नहीं जागी तो वह एक जनवरी से आमरण अनशन पर मजबूर होंगे। पत्रकार वार्ता में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार समेत तमाम नेता उपस्थित थे।