खेतों मे पिता के साथ खेलकर पहुंची राष्ट्रीय प्रतियोगिता तक- साक्षी राणा

0
1330

चमोली, भारत तिब्बत सीमांत गॉव मलारी की साक्षी राणा एक ऐसा नाम जो एक छोटे से गॉव से निकल कर आई औऱ आज उनका चयन राष्ट्रीय स्तर बैटमिंटन, पुणे, महाराष्ट्र के लिए हुआ है।

बहुत ही गौरव की बात है सीमांत क्षेत्र मलारी गॉव की साक्षी, पुत्री श्री राम सिंह राणा, माता श्रीमती विमला देवी औऱ दो भाइयों के साथ अपने परिवार के साथ रहती हैं। इनका जन्म एक सामान्य परिवार मे 2002 में हुआ और अभी 11th मे राजकीय इंटर कॉलेज, नंदप्रयाग मे पढ़ती है।

कुछ ही महाने पहले इन्होंने राज्य स्तरीय बैटमिंटन प्रतियोगिता जीतकर नेशनल स्तर प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया। इनको ये प्रेरणा अपने पिता से सीखने को मिला जो बचपन से बैटमिंटन खेला करते थे। जैसे ही स्कूल स्तर पर पहुचे उनको स्कूल PTI, अवतार सिंह बिष्ट तेफना ने सिखना शुरू किया।और बाद मे साक्षी ने नंदप्रयाग के कोच आलोक सिंह नेगी मासों से सीखना प्रारम्भ किया, आज उन्ही के परिश्रम का नतीजा है कि साक्षी राणा का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है।

परिवार का स्तर ज्यादा उच्च नही होने के कारण कही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन इरादा पक्के हो तो मंजिल जरूर हासिल होगी। इनको खेल के प्रति जिन लोगों का विशेष सहयोग रहा वो “सीमांत वेल्फेर असोसिएशन दिल्ली“, नीती माणा घाटी कल्याण समिति देहरादून, श्री दीवान सिंह खाती (SE) उत्तराखंड पावर कारपोरेशन व मोहन सिंह राणा PWD गोपेश्वर चमोली का विशेष योगदान रहा।