लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के भाव स्थिर 

0
591
नई दिल्‍ली,  डीजल की कीमत में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी की गई, लेकिन पेट्रोल के भाव‍ स्थिर रहे। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने शनिवार को डीजल की कीमत में 17 से 21 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि, ओएमसी ने पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार राजधानी दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम  क्रमश: 74.63 रुपये, 77.29 रुपये, 80.29 रुपये और 77.58 रुपये प्रति लीटर है। चारो महानगरों में डीजल के भाव बढ़कर क्रमश: 66.54 रुपये, 68.95 रुपये, 69.80 रुपये और 70.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पेट्रोल 75.88 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 66.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि नोएडा में पेट्रोल 77.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.85 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।