न्यू ईयर पर स्कूल बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिले

0
803

(डोईवाला) न्यू ईयर के उपलक्ष्य में नए स्कूल बैग पाकर निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों के चेहरे खिल उठे। दिल्ली के वकील अजय रावत ने अपने बेटे के जन्मदिवस व नव वर्ष को पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों के बीच मनाया।

सोमवार को दिल्ली से आए वकील अजय रावत उनकी पत्नी मीना ने अपने बेटे व नव वर्ष का जश्न पेन-इंडिया स्कूल के निर्धन छात्र-छात्राओं के बीच मनाया। उन्होंने स्कूली बच्चों को बैग वितरित किए। न्यू ईयर पर स्कूल बैग के रुप में गिफ्ट पाकर बच्चे बेहद खुश नजर आए। वकील अजय रावत ने निशुल्क शिक्षा के लिए पेन-इंडिया फाउंडेशन की सराहना की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आगे भी स्कूल के विद्यार्थियों को कुछ आवश्यकता होगी तो वह मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। अजय रावत ने कहा कि समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर उपेक्षित बच्चों की मदद करनी चाहिए। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष अनूप रावत व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि स्कूल बैग के लिए निशुल्क स्कूल के संचालन में सामाज सेवियों व समाजिक संगठनों की मदद अहम होती है। वालंटियर शिक्षिका दीपालिका, ऋतु शर्मा सहित आदि मौजूद रहे।