कुख्यात आरोपी अब नही निकल पाएंगे आसानी से जेल से बाहर

0
494
File Photo: Crime

राजधानी देहरादून में साल का पहला दिन अपराधियों के लिए मुश्किलें लेकर आया है। दून पुलिस ने नए साल के पहले दिन ही शातिर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 अलग-अलग मुकदमो में 54 शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई को अंजाम दिया है।

अलग-अलग थाना इलाको में इन शातिर आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध के अलावा जनता में भय का माहौल उत्पन्न करने के भी आरोप है। बीते दिनों डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने क्राइम मीटिंग में सभी थाना चोकियों को निर्देशित करते हुए शातिर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे,जिससे अब इन आरोपियों के लिये जेल से बाहर आना मुश्किल होगा। आपको बता दें दून पुलिस ने आबकारी और किट्टी से जुड़े मामलों में सबसे ज्यादा गैंगस्टर की कार्रवाई की ।

उत्तराखंड पुलिस काफी समय से अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही कर रही है जिसमे कई लोगो की गिरप्तारी भी पुलिस द्वारा की गई है, अब उत्तराखंड पुलिस ने अवैध शराब माफियाओ से लेकर कई बड़ी लूट के साथ कट्टी से जुड़े लोगों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए साल की शुरुवात की है। उत्तराखंड पुलिस ने साल की शुरुवात में ही बड़ा फैसला लेते हुए अलग-अलग मामलों में 54 शातिर अपराधियों पर गैंगेस्टर की धारा लगा दी जिससे अब इन अपराधियो का जेल से बाहर आना मुश्किल हो गया है।

पुलिस ने अलग अलग 16 मुकदमो में 54 अपराधियों पर गेगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमे सबसे ज्यादा शराब मामलों और किटी फ्राड के मामलों के अपराधी शामिल हैं, साथ ही संघठित अपराध और भय फैलाने के आरोपियों पर भी यह एक्ट लगाया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद इन अपराधियों का जेल से बाहर आना काफी मुश्किल हो जाएगा।पुलिस के अनुसार जो प्रोफेशनल क्रिमनल है उन पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है जिसमे मुख्यरूप से शराब कारोबारी शामिल हैं।