खटीमा: 3 अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर 20 लाख की अफीम के साथ गिरफ्तार

0
992

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों के अंर्तगत मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये बुधवार को एस.टी.एफ की कुमांयू युनिट द्वारा थाना कोतवाली खटीमा क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के तीन सदस्यों 01) विपिन कुमार, पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम सुनपहर, थाना खटीमा, उधमसिंहनगर 02) हरपाल सिंह, पुत्र गुरदयाल सिंह, निवासी ग्राम पंग्डूरी कटैण, थाना अमरिया, पीलीभीत, उ.प्र. 03) गुरमीत सिंह, पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी वेलापोखरा, थाना यूरिया, पीलीभीत उ.प्र को अवैध अफीम की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया।

कब्जे से लगभग 2 किग्रा. अफीम (Opium) बरामद की गई। उक्त अवैध कार्य में प्रयुक्त किये जा रहे वाहन वीट कार यू.पी.26 एम-9730 को भी सीज किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना खटीमा में एनडीपीएस अधिनियम व 207 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही प्रचलित है। बरामद की गई अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये आकी गई है।

उत्तराखण्ड में एस.टी.एफ. द्वारा पहली बार भारी मात्रा में अफीम की खेप बरामद की गई है। उल्लेखनीय है कि अफीम को रिफाईन करके ही मारफीन एवं हेरोईन भी तैयार की जाती है। पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त बरामद अफीम को वे नेपाल से लाकर उधमसिंहनगर व नैनीताल में बेचते है। विस्तृत पूछताछ प्रचलित है। उक्त सराहनीय कार्य पर श्री संजय गुन्ज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, एस.टी.एफ द्वारा टीम को 10,000/- का पुरस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है।