उत्तराखण्ड में अगले तीन दिन तक बर्फबारी के साथ बारिश के आसार 

0
501
Pic Courtesy: Arun Dabral
उत्तराखण्ड में अगले तीन दिन तक मौसम में और ठंडी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की ओर से राज्य में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
रविवार सुबह देहरादून सहित आसपास के इलाकों में हल्की धूप निकली लेकिन आसमान में बादल छाए रहे जिससे लोगों को ठंड ज्यादा महसूस हुई। मौसम की कहना है कि आज से धनोल्टी, चकराता, मुक्तेश्वर, नैनीताल की पहाड़ियों में पर बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद तीन दिन तक प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने का कहना है कि प्रदेश में 27 जनवरी को कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ उच्चा पवर्तीय इलाके यानी 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी के आसार है। वहीं 28 और 29 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की उम्मीद है। इसके बाद 28 और 29 जनवरी को 2500 से 2200 मीटर तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। वहीं 30 जनवरी को भी कुछ जगह पर बादल बने रहेंगे।