बॉलीवुड के जग्गू दादा के 63वें जन्मदिन पर रोहित शेट्टी ने किया एलान

0
657
बॉलीवुड के जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ का 63वां जन्मदिन उनके प्रशंसकों के लिए खास है। क्योंकि रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ शामिल हो गए हैं। नवंबर, 2019 में अक्षय कुमार ने ‘सूर्यवंशी’ के सेट से एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें यह घोषणा की गई थी कि शूटिंग पूरी हो गई थी। कैप्शन में लिखा गया था कि आखिरी दिन, आखिरी शॉट, ‘सूर्यवंशी’ का आखिरी स्टंट। लेकिन अब फिल्ममेकर ने जैकी श्रॉफ को कॉप यूनिवर्स में शामिल किया है। जैकी श्रॉफ ने पिछले हफ्ते अपने दृश्यों के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर जैकी श्रॉफ और रोहित शेट्टी की तस्वीर शेयर कर लिखा-‘रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में नया …जैकी श्रॉफ ‘सूर्यवंशी’ के कलाकारों में शामिल हुए। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में है। फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 27 मार्च, 2020 को रिलीज होगी।’
रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपनी और जैकी श्रॉफ की फोटो साझा कर लिखा-‘जब आप सोचते हैं कि आप हमारे कॉप यूनिवर्स के सभी किरदारों को जानते हैं… आपके सामने पेश कर रहे हैं …जैकी श्रॉफ और सरप्राइज अभी बाकी है मेरा दोस्त।’
फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय के किरदार का नाम वीर सूर्यवंशी है। इस फिल्म को रोहित शेट्टी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और अभिनेत्री कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में है। इनके अलावा फिल्म में गुलशन ग्रोवर और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म में ‘सिम्बा’ रणवीर सिंह और ‘सिंघम’ अजय देवगन का स्पेशल अपीयरेंस भी होगा। कुछ दिन पहले रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का प्रोमो वीडियो शेयर किया था, जिसमें सिंघम (अजय देवगन), सिम्बा (रणवीर सिंह) और सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) को दिखाया गया है। पहली बार तीनों एक साथ नजर आ रहे हैं। अभिनेताओं द्वारा इंटरनेट पर प्रोमो वीडियो जारी करने बाद यह वायरल हो गया था।
प्रोमो वीडियो में फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट अनाउंस की गई थी। ‘सूर्यवंशी’ 27 मार्च, 2020 को रिलीज होने वाली है। वहीं दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने पहली बार अपने बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘बागी 3’ में दिखाई देंगे। जैकी फिल्म में टाइगर और रितेश देशमुख दोनों के पिता हैं। फिल्म ‘बागी 3’ में जैकी पुलिस अधिकारी के किरदार में है और उनकी भूमिका पूरी कहानी के लिए काफी महत्वपूर्ण है।