सैंय्या भये कोतवाल तो डर काहे का?

    0
    968

    रूद्रपुर, नैनीताल हाईवे पर यू-टर्न लेते समय साहेब की गाड़ी ने स्कूटी सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। हादसे में भाई-बहन को मामूली चोटे आयी परन्तु गाड़ी साहब की होने के कारण सीपीयू ने गाड़ी बिना कार्यवाहीं के छोड़ दी। वहीं गाड़ी चालक व गाड़ी को मौके से रफूचक्कर कर दिया।

    WhatsApp Image 2017-04-13 at 18.37.58

    गुरूवार को रूद्रपुर नैनीताल हाईवे पर साहब की गाड़ी ने अचानक यू-टर्न लेते हुए स्कूटी सवार भाई बहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में भाई बहन मामूली रूप से घायल हो गए। परन्तु मौके पर मौजूद सीपीयू बहादुरों ने साहेब की गाड़ी देख बिना कार्यवाहीं के ही गाड़ी व चालक को मौके से रफूचक्कर कर दिया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार साहब की गाड़ी में साहब मौजूद नहीं थे, परन्तु साहब के मौजूद न होने के बाद भी सीपीयू ने चालक के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाहीं करने की जहमत तक नहीं उठायी। कानूनन बिना अधिकारी की मौजूदगी में किसी भी वाहन पर लाल व नीली बत्ती लगाना अपराध है।