सोनम कपूर ने ‘मलंग’ की टीम को दी बधाई

0
478

अभिनेता अनिल कपूर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘मलंग’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अनिल कपूर के अलावा आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में है। फिल्म ‘मलंग’ के रिलीज होने पर अभिनेत्री सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर ‘मलंग’ की टीम को बधाई दी है। साथ ही सोनम ने सोशल मीडिया पर पिता अनिल कपूर की दो फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘मलंग’ के पोस्टर शेयर कर उनके लिए खूबसूरत नोट भी लिखा है। सोनम ने लिखा-‘मिस्टर इंडिया और मलंग, 1987 और 2020! डैड,आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा हम सभी को प्रेरित करती है। आपको और ‘मलंग’ के टीम को शुभकामनाएं!’

सोनम कपूर द्वारा शेयर किये गए दोनों पोस्टर में अनिल कपूर गाड़ी के ऊपर बैठे नजर आ रहे हैं। अनिल कपूर बॉलीवुड में आज भी अपने अभिनय और फिटनेस से यंगस्टर को टक्कर दे रहे हैं। उन्हें देख कर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। 63 वर्षीय अनिल कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।

अनिल ने सोनम के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा-‘कारों पर बैठना मुझे पंसद है !! आपको बहुत-बहुत धन्यवाद! सोनम कपूर!! लव यू बेटा !!

रिलीज हुई ‘मलंग’ एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म  गोवा के एक ड्रग माफिया की कहानी पर आधारित है। ‘मलंग’ टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित एवं मोहित सूरी द्वारा निर्देशित है।