दिल्ली चुनाव: सभी नतीजे घोषित, आप को 62 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत

0
558
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों के नतीजे देर रात घोषित कर दिए गए। आप आदमी पार्टी (आप) ने 62 और भाजपा ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। पिछले चुनाव के मुकाबले आप इस बार पांच सीटों पर पिछड़ गई क्योंकि उसकी 67 सीटों पर जीत हुई थी। भाजपा ने अपनी पिछली तीन सीटों के मुकाबले पांच की बढ़ोत्तरी करके इस बार आठ सीटों पर कब्जा जमाया है।
 सभी नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठक करेंगे। दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल ही शाम को पार्टी की बैठक बुलाई है जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई हार पर चर्चा होगी। दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का खाता न खुलने पर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है।
 चुनाव में रिकॉर्ड जीत होने पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जीत की बधाईदी तो केजरीवाल बोले कि दिल्ली को मिलकर बनाएंगे वर्ल्ड क्लास सिटी।