पाकिस्तान के सिंध प्रांत से तीर्थयात्रा पर सोमवार को हरिद्वार पहुंचे हिंदुओं के जत्थे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। साथ ही भारत सरकार के नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को सही ठहराते हुए इसे साहसिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इससे वर्षों पहले पाकिस्तान से भारत आए हिंदुओं का जीवन अच्छा हो सकेगा। इस जत्थे ने पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं के हालात पर भी राय रखी। इस जत्थे में 50 हिंदू शामिल हैं। यह जत्था कनखल के हरिगिरि आश्रम में ठहरा है। जत्था दिल्ली और अमृतसर की यात्रा के बाद यहां पहुंचा।
पाकिस्तान के लरकाना जनपद से आए कारोबारी अमृत लाल ने कहा कि मोदी सरकार का नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) अच्छा कदम है। इससे पाकिस्तान से आए हिंदुओं को नागरिकता मिलने से राहत मिलेगी। कई बार पाकिस्तान के हिंदू अपने रिश्तेदारों के नाम पर जमीन और दुकान खरीदते थे लेकिन बाद में वो बदल जाते थे, इससे ऐसे लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता था। अब उन्हें नागरिकता मिल जाएगी तो उनके लिए अच्छा होगा।
लरकाना से जत्थे के साथ पहुंचे आकाश ने भी सीएए को मोदी सरकार का सही और साहसिक कदम बताया। गोडकी जनपद से आए दर्शनलाल, दया राम और आशाराम ने कहा कि सीएए स्वागत योग्य कदम है। पाकिस्तान में ऐसे कई लोग हैं जो भारत आना चाहते हैं लेकिन उनको इस कानून के तहत नागरिकता मिलेगी, ये भी बड़ा सवाल है। पाकिस्तान में हिंदुओं की हालत पर अमृत लाल ने कहा कि पहले के मुकाबले थोड़ा बदलाव आया है, लेकिन अभी जमीनी काम होना बाकी है। इनमें हिंदुओं की सुरक्षा इसमें बड़ा प्रश्न है। पाकिस्तान में कई मंदिर खोले गए हैं लेकिन कमजोर वर्ग और अल्पसंख्यकों में असुरक्षा का भाव रहता है।