‘झुमका बरेली वाला’ सुपरहिट गाना ‘झुमका गिर रे बरेली के बाजार’ से प्रेरित है: बप्पी लाहिड़ी

0
1500
दिग्गज गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी आगामी फिल्म ‘इश्क नचौंदा है’ में एक नया गाना ‘झुमका बरेली वाला’ लेकर आ रहे हैं। यह नया गाना लोकप्रिय गाना ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ से प्रेरित है। इस गाने की शूटिंग इस साल के अंत में लखनऊ और बरेली में होगी। विवेक फिल्म प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘इश्क नचौंदा है’ की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। फिल्म ‘इश्क नचौंदा है’का निर्देशन बॉलिवुड डायरेक्टर पार्थो घोष करेंगे और फिल्म में संगीत बप्पी लाहिड़ी देंगे।
बप्पी दा ने कहा कि मेरा बचपन से एक सपना था कि मैं बरेली के झुमके पर एक गाना बनाऊं। इंडस्ट्री में 50 साल रहने के बाद अब जाकर मेरा सपना पूरा होने जा रहा है। मैं ‘झुमका बरेली वाला’ गाना बना रहा हूं, जो बरेली के लोगों के लिए समर्पित है। मैंने इस गाने पर काम शुरू कर दिया है। गाना ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ दिग्गज अभिनेत्री साधना पर फिल्माया गया था। 1966 में रिलीज हुई सुनील दत्त और साधना अभिनीत फिल्म ‘मेरा साया’ का गाना ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ है, जिसको मशहूर गीतकार राजा मेहंदी अली खां ने लिखा था।
बप्पी लाहिड़ी ने बताया कि नया गाना ‘झुमका बरेली वाला’ फिल्म ‘मेरा साया’ के सुपरहिट गाना ‘झुमका गिर रे बरेली के बाजार मुख्य’ से प्रेरित है। इसे समीर अंजान ने लिखा है। फिल्म ‘इश्क नचंदा है’ में अभिनेता मुकेश जे भारती होंगे और बाकी स्टारकास्ट की जानकारी अभी नहीं आई है। यह फिल्म मंजू भारती द्वारा निर्मित किया जा रहा है। बप्पी दा ने कहा कि इस नए गाने को सुनने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर बप्पी लाहिड़ी की दूसरी पहचान उनकी ज्वैलरी है। क्योंकि बप्पी दा हमेशा भारी-भरकम ज्वैलरी पहने हुए नजर आते हैं।