‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ ने दो दिन में कमाए 20.63 करोड़ 

0
670
समलैंगिक रिश्तों पर आधारित फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ 21 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में आयुष्मान खुराना,जितेंद्र कुमार, गजराज राव, नीना गुप्ता और मानवी गगरू,पंखुरी अवस्थी अहम भूमिका में है। फिल्म को कुछ दिन पहले ही सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट दिया  था। समलैंगिकता पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 दिन में  20.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।यह जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिये दी। तरण ने  ट्वीट किया-‘फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ ने  शुक्रवार को 9.55 करोड़ और शनिवार को 11.08 करोड़ रुपये कमाये। इस तरह फिल्म का दो दिन का टोटल कलेक्शन 20.63  करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान खुराना गेय की भूमिका में हैं। वहीं  फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट जीतेन्द्र त्रिपाठी अमन की भूमिका में हैं।‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का सीक्वल है। यह फिल्म  आनंद एल रॉय  और भूषण कुमारद्वारा निर्मित  है। फिल्म के निर्देशक हितेश केवल्या हैं।