हिमालयन हॉस्पिटल ने सात माह के शिशु को दिया नया जीवन

0
1214

डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अधीन हिमालयन अस्पताल के चिकित्सकों ने सात माह के शिशु को नया जीवन दिया। दरअसल, शिशु खौलते हुए पानी से झुलस गया था। प्लास्टिक सर्जन डॉ.किन्नरी व्यास ने शिशु की सर्जरी की जिसके बाद वो पूरी तरह स्वस्थ है।

प्लास्टिक सर्जन डॉ.किन्नरी व्यास ने बताया कि सात माह के शिशु ऋषभ के ऊपर खौलता हुआ पानी गिर गया था। इस कारण वो 40 फीसदी तक झुलस गया था। हरिद्वार निवासी उसके माता-पिता नजदीकी चिकित्सालयों में प्राथमिक उपचार के बाद उसके हिमालयन हॉस्पिटल लेकर पुहंचे। इमरजेंसी वार्ड में ऋषभ की हालत देख उसकी प्लास्टिक सर्जरी करने का फैसला लिया। बच्चे की उम्र और गंभीर हालत को देखते हुए प्लास्टिक सर्जरी करना एक बड़ी चुनौती थी। केस की जटिलता को देखत हुए डॉ.किन्नरी व्यास की अगुवाई में बाल रोग डॉ.अनिल रावत, एनेस्थेटिस्ट डॉ.वीना अस्थाना की एक टीम बनाई गई। साथ ही सर्जरी से पहले ऋषभ की कुछ जरूरी स्वास्थ्य जांच करवाई गई।

स्वास्थ्य जांचों के आधार पर चिकित्कों ने सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। डॉ.किन्नरी व्यास ने बताया कि ऋषभ अब पूरी तरह स्वस्थ है। सर्जरी को सफल बनाने में बाल रोग डॉ.अनिल रावत, एनेस्थेटिस्ट डॉ.वीना अस्थाना, डॉ.पारुल आदि ने सहयोग दिया।