दिल्ली में हुई हिंसा के बीच उत्तराखंड भी सतर्क

0
875

देहरादून, दिल्ली में हो रही हिंसा के बीच उत्तराखंड सरकार और पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है खास तौर पर प्रदर्शन वाले स्थानों पर पुलिसबलो की संक्या बढा दी है, इसी बीच उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है और सभी प्रदर्शनकरियो पर नजर रखी जा रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी दिल्ली में हो रही हिंसा को दुखद बताया और इसको देश को बदनाम करने की साजिश करार दिया साथ ही उत्तराखंड की पुलिस को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

दिल्ली में बिगड़े माहौल से उत्तराखंड भी सचेत हो गया है और सरकार के साथ पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। दिल्ली के बिगड़ते माहौल को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चिन्ता जाहिर करते हुए कहा दिल्ली मेजो कुछ भी हुआ दुर्भाग्यपूर्ण है , यह एक सोची समझी साजिश के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति के भारत आने पर किया गया है इसमे जो भी दोषी है उन्हें बक्सा नही जाना चाहिए, साथ ही सीएम ने उत्तराखंड के माहौल को लेकर कहा यंहा सब ठीक है हमारी सदैव की तरह यंहा के लोगो से अपील है उत्तराखंड में माहौल खराब करने के लिए कोई दखल न दे इस अपील को प्रदेश के लोगों ने हमेशा सुना भी है।

दिल्ली घटना के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है। पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी का कहना है कि दिल्ली को देखकर राज्य के सभी ज़िलों को अलर्ट भेजा गया है। जिसमें जनपद में होने वाली हर घटना पर बारीकी से नज़र रखने के आदेश दिए गए है। वहीं आने वाले समय में होली का भी त्योहार है उसके मद्देनज़र भी सभी को सतर्क रहने के निर्देश मुख्यालय से जारी किए गए है।चाहे पक्ष में प्रदर्शन हो या विपक्ष में , इज़ाज़त लेकर प्रशाशन की कोई भी प्रदर्शन करने के लिए स्वत्रंत है पर उत्तराखंड में शांति भंग करने की किसी ने भी कोशिश की तो बरदाश्त नहीं करेंगे , शांति भंग करने पर तुरंत मुकदमा कर विधिक कार्यवाही करेंगे।