आधी रात को 150 मीटर गहरी खाई में बाइक समेत गिरे दो छात्र, पुलिस वाले बने देवदूत 

0
505

शहंशाही आश्रम से शिखर फॉल की और जाने वाली सड़क पर बीती रात एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक अनियंत्रित होकर पहाड़ की गहरी खाई में गिर कर बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस दल के जवानों ने रात के अंधेरे में जान पर खेलकर दोनों घायलों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जिससे इन दोनों युवकों की जान बच गई।

पुलिस के अनुसार बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी देर रात सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि शहंशाही आश्रम से शिखर फॉल की और जाने वाली सड़क पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक अनियंत्रित होकर पहाड़ की गहरी खाई में गिर गए हैं। इन्हें काफी चोटें आयी है। इस सूचना पर राजपुर थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ तुरंत मय पुलिस बल के रेस्क्यू इक्विपमेंट लेकर मौके पर पहुँचे । उन्होंने कंट्रोल रूम के माध्यम से एसडीआरएफ  की टीम व घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस को मौके पर पहुंचने के लिए कहा। दुर्घटना स्थल वाले इलाके में  घना अंधेरा होने के कारण मौके पर उपस्थित सभी पुलिस बल द्वारा टॉर्च की सहायता से सड़क के किनारे गहरी खाई में घायलों की खोज प्रारम्भ की गई तो करीब 10 मिनट में सड़क से करीब 100-150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त बाइक दिखाई दी।

दुर्घटना स्थल के आस पास काफी झाड़ियां थीं।  बिना समय गवाएं रस्सियों की सहायता से पुलिस के जवान नीचे खाई में उतरे और उन्हें बाइक से कुछ दूरी पर दोनों गंभीर घायल युवक दर्द में कराहते हुए मिले। करीब पौन घंटे के अंदर ही पुलिस टीम के जवान इन घायलों को रस्सियों की सहायता से एक-एक कर बड़ी मशक्कत से अपनी जान पर खेलकर बाहर निकालकर सड़क पर लाए। दोनों घायल देवभूमि कालेज, देहरादून के छात्र हैं। इनका नाम अक्षय लखेड़ा और नितिन सती है, जो क्रमशः पट्टी घाट (टिहरी गढ़वाल) और नारंग बगड़ असेड सिमली (चमोली) के रहने वाले हैं। दोनों घायलों को तत्काल 108 के माध्यम से दून हॉस्पिटल भेजा गया। तब तक दोनों के ही शरीर से काफी खून बह चुका था। डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि इनको लाने में कुछ देर और हो जाती तो इनकी जान बचा पाना नामुमकिन होता। दोनों के फ्रैक्चर होने के साथ-साथ काफी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने इनके परिजनों को सूचना दे दी है।

जांच से पाया कि उक्त दोनों युवक मौजूदा समय में देवभूमि कॉलेज से बीटेक  कर रहे हैं। ये बुधवार की शाम को अपनी बाइक पल्सर से घूमने के लिए शहंशाही आश्रम से ऊपर शिखर फाल की तरफ गए थे। देर रात्रि को वापस आते समय करीब 12 बजे  बाइक बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गयी।  बाइक पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी है। पुलिस के जवाने ने जिस तरह से तत्परता दिखाते हुए रात को दोनों युवकों की जान बचाई, उसकी परिजनों व आम लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। पुलिस बचाव दल में थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ के अलावा उप निरीक्षक बलबीर रावत, सिपाही अमित कुमार, प्रवीण कुमार, दिगपाल और होमगार्ड आशीष शर्मा शामिल थे।