देहरादून हवाई अड्डा है कोरोना वायरस की स्कैनिंग के लिये पूरी तरह तैयार: निदेशक

0
625
जौलीग्रान्ट
FILE
भारत में कोरोना वायरस की दस्तक से सरकार के साथ साथ आम लोग भी सतर्क हो गये हैं। कोरोना वायरस मुख्यता विदेश से हवाई यात्रा कर के आने वाले लोगों में पाया जा रहा है। इसके चलते देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर भी एयरपोर्ट प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। हवाई अड्डे पर राज्य स्वास्थ्य विभाग की मदद से मेडिकल चेकअप सेंटर बनाया गया है, जहां, देहरादून आ रहे यात्रियों की जाँच की जा रही है।
न्यूजपोस्ट से बात करते हुए हवाई अड्डे के निदेशक, श्री गौतम ने बताया कि, “कोरोना वायरस से होने वाले ख़तरे के मद्देनज़र हम काफ़ी पहले से ही देहरादून आने वाले यात्रियों को लेकर सतर्क हैं। देहरादून आने वाले यात्रियों में बड़ी संख्या विदेशी सैलानियों की भी रहती है और इसलिये हम और ज़्यादा चौकस हैं। हालाँकि इन विदेशी यात्रियों की एक बार स्कैनिंग तब हो चुकी होती है जब यह भारत आते हैं, लेकिन इसके बावजूद हम कोई जोखिम नहीं उठा रहे हैं।  हवाई अड्डे पर ख़ास मेडिकल टीम तैनात है जो आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग का काम करती है। यह टीम हवाई अड्डे के काम करने के समय के दौरान यहाँ तैनात रहती है।”
ग़ौरतलब है कि उत्तराखंड, पर्यटन और योग के लिहाज़ से बड़ी संख्या में विदेशी सैलानियों की पसंदीदा जगह है। इसके साथ इन दिनों परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव चल रहा जिसमें बड़ी संख्या विदेशी सैलानी आ रहे हैं। ऐसे में हवाई अड्डा प्रशासन का काम और चुनौती पूर्ण हो जाता है। मेडिकल कैंप के साथ साथ जैसे ही किसी विमान का आगमन होता है, अधिकारी लोगों के बीच घोषणा कर बताते हैं कि अगर किसी को वायरस से मिलते जुलते लक्षण हों, या कोई यात्री विदेश यात्रा से आ रहा हो, तो वह तुरंत मेडिकल डेस्क से संपर्क करे। हवाई अड्डे पर मौजूद मेडिकल डेस्क देहरादून स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत काम कर रहा है और किसी ज़रूरत के हालात में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयार हैं।
कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशों में अपनी दस्तक दे दी है और चीन, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान आदि इससे सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं। भारत में भी यह वायरस दस्तक दे चुका है और इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकारें तमाम सतर्कता बरत रही है। लेकिन, इसके साथ ही इस मुहिम में आम लोगों को भी अपने आस पास साफ़ सफ़ाई को लेकर जागरूक रहने की ज़रूरत है।