देश में कोरोना वायरस के सात नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 40 पहुंची  

0
485
कोरोना

नई दिल्ली, देश में कोराना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को कोरोना वायरस के कुल सात मामले सामने आए जिनमें अकेले केरल में पांच लोगों संक्रमित पाए गए हैं। पांच नए संक्रमित लोगों की संख्या पहुंचने के बाद केरल के सभी शैक्षणिक संस्थान को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। देश में अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या 40 पहुंच गयी है।

कोरोना वायरस के पांच नए मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। डॉ. एनके कुट्टप्पन, एर्नाकुलम जिला चिकित्सा अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बच्चा अपने माता-पिता के साथ इटली से सात मार्च को कोच्चि पहुंचा। हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया।

कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज की सुविधाओं में विस्तार के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स को भी आइसोलेशन वार्ड शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके तहत ट्रॉमा सेंटर के न्यू इमरजेंसी में आइसोलेशन वार्ड में 20 बेड की व्यवस्था करने को कहा गया है। इसके अलावा एम्स को झज्जर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआइ) में भी 125 बेड की व्यवस्था करने की बात कही गई है। ताकि संदिग्ध मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से एक लाख से ऊपर लोग संक्रमित हैं। चीन से बाहर जानलेवा कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली है।करीब एक चौथाई आबादी को घरों में कैद रहने की हिदायत दी गई है। साथ ही पूरे देश में तीन अप्रैल तक स्कूल, सिनेमाघर, थियेटर, नाइट क्लब और म्यूजियम बंद कर दिए गए हैं। छह करोड़ की आबादी वाले इटली में एक दिन में 1,492 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 7,375 हो गई है।