लगातार पांचवें दिन सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल

0
713

नई दिल्‍ली, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में कटौती का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। ऑयल मार्केटिंग कपनियों (ओएमसी) ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल में क्रमश: 25 पैसे और 26  पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की है। इस कटौती के साथ पिछले पांच दिन में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 85 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल की कीमत 77 पैसा प्रति लीटर तक कम हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई   में पेट्रोल क्रमश: 70.59 रुपये, 76.29 रुपये, 73.28 रुपये और 73.33 रुपये   प्रति लीटर के भाव पर उपभोक्‍ताओं को मिल रहा है। वहीं, चारों महानगर में डीजल भी क्रमश: 63.26 रुपये, 66.24 रुपये, 65.59 रुपये और 66.75 रुपये  प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।