15 तक मंदिरों से मूर्तियांं हटाने के निर्देश, 16 को ध्वस्त किये जायेंगे 13 मंदिर

0
513
ऋषिकेश, हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निगम ने धार्मिक मंदिरों की आड़ में किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर तैयारी कर ली है। निगम अधिकारियों व मंदिरों के संस्थापकों से वार्ता मामले का हल निकालने का प्रयास किया। निगम ने 15 मार्च तक मंदिरों के संचालकों काे मूर्तियों व सामान हटाने को कहा है। इसके बाद जेसीबी से अतिक्रमण की जद में आए साईं मंदिर, शिव मंदिर व हनुमान मंदिर को हटा दिया जाएगा।
बुधवार को नगर निगम के मुख्य आयुक्त नरेंद्र सिंह क्विरियाल ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन को लेकर उप जिलाधिकारी प्रेमलाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र में सरकारी भूमि पर कुल 13 मंदिर बनाए गए हैं, जिसमें पुराना बद्रीनाथ मार्ग पर साईं मंदिर, हरिद्वार मार्ग पर हनुमान मंदिर ,हीरालाल मार्ग, पर शिव मंदिर लक्ष्मण झूला मार्ग पर भैरव मंदिर वीर भद्र मार्ग पर खड़ा महादेव मंदिर , होशियारी देवी मंदिर, हरिद्वार मार्ग पर टैक्सी यूनियन के बगल मे शिव मंदिर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन मंदिरों के संचालकों को 15 मार्च तक मंदिर से मूर्तियां और अन्य सामान हटाने को कहा गया है।
16 मार्च को जेसीबी से सभी मंदिर ध्वस्त कर दिये जायेंगे। नगर आयुक्त क्विरियाल ने बताया कि हीरा लाल मार्ग पर स्थित शिव मंदिर तथा साईं मंदिर को हटाने की कार्रवाई नगर निगम करेगा, जबकि भैरव मंदिर तथा हनुमान मंदिर को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग हटवायेगा। बाकी मंदिरों को मंसूरी देहरादून ऋषिकेश विकास प्राधिकरण हटवायेेगा। उन्होंने बताया कि 24 मार्च तक सभी विभागों काे अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्रवाई की जानकारी हाईकोर्ट मेंं पेश किया जाना है।