इटली से आए 71 भारतीयों में से एक मिला कोरोना वायरस

0
492
गुरुग्राम, भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों में अब एक और नंबर बढ़ गया है। यह इटली से लाए गए 71 भारतीय में से एक है।  बिना किसी देरी के उसे यहां से निकालकर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
इटली से एयरलिफ्ट कराकर बुधवार शाम को भारत लाए गए 71 भारतीयों में से एक कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया है। वह इटली में पिछले 14 साल से एक रेस्तरां में काम करता था। 11 मार्च को 71 लोगों के दल के साथ उसे इटली से फिटनेस का सर्टिफिकेट मिलने के बाद भारत लाया गया था। नियमों के मुताबिक एयरपोर्ट से सभी को सीधे मानेसर स्थित आर्मी कैंप में भेजा गया। यहां इन लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। पहले तो सभी को फिट घोषित किया गया। फिर भी सरकार की हिदायतों के अनुसार सभी को 14 दिन तक यहां निगरानी में रखा जाना जरूरी है
इसी बीच एक व्यक्ति में लक्षण दिखाई दिए तो उसकी फिर से जांच की गई। इस दौरान वह कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया। बिना किसी देरी के उसे यहां से निकालकर दिल्ली के सफदरजंग अस्तपाल में रेफर कर दिया गया है। वहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।