केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे एम्स ऋषिकेश, समारोह पर कोरोना का साया

0
486
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। दीप प्रज्जवलन के बाद समारोह शुरू हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल प्रदान किये। इनमे 13 पीएचडी, पीजी, एमबीबीएस 2013, 2014, बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थि शामिल हैं। शाह से पहले एम्स ऋषिकेश के प्रथम दीक्षांत समारोह की शोभा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बढ़ा चुके हैं ।
एम्स पहुंचने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  करीब 11 बजे  जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनकी अगवानी के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत कई विधायक और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
एम्स के दीक्षांत समारोह पर कोरोना की परछाई 
भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के दूसरे दीक्षांत समारोह पर शनिवार को कोरोना वायरस का भय तारी रहा। दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया है। इस टेस्ट को पास करने वाले को ही समारोह में शामिल होने की अनुमति दी गई है। आगंतुकों सहित समारोह में मेडल और डिग्रियां प्राप्त करने वाले छात्रों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। समारोह के मुख्यमंत्री केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह थे। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहे।