श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में बनेगा 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड

0
601
कोराना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जनपद का स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर की तैयारियों में जुटा है। स्वास्थ्य विभाग श्रीनगर मेडिकल कालेज में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनायेगा, जहां संदिग्ध मरीजों को मॉनीटरिंग के लिए रखा जा सकेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार बहुखंडी ने बताया कि यदि जनपद में संदिग्धों की संख्या बढ़ती है तो इसके लिए श्रीनगर मेडिकल कालेज में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है। यहां संदिग्धों को मानीटरिंग के लिए रखा जाएगा। बहुखंडी ने बताया कि विदेश से लौटे लोगों की लगातार स्कैनिंग की जा रही है। सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य लोगों को मास्क लगाने की आवश्यकता नही है। जिसे खांंसी, जुकाम या बुखार हो रहा है, वह ही मास्क लगाए। जो लोग बाहर से आए हैं, उन्हें मास्क लगाने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि जनपद पौड़ी के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक विदेशी महिला के कोरोना वायरस से संदिग्ध रूप से पीड़ित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग और अधिक चौकन्ना हो गया है। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के सभी होटलों में रह रहे लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कैनिंग कर रही है। खासतौर पर विदेशियों पर नजर रखी जा रही है।