कोरोना वायरस को ट्रंप ने बताया ‘इनविजिबल एनेमी’

0
664

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को ‘इनविजिबल एनेमी’ बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कोरोना वायरस को एक ‘इनविजिबल एनेमी’ बताया है और देश के हर नागरिक को एकसाथ आने के लिए सराहना करते हुए कहा कि यह समस्या 120 से अधिक देशों में है। डॉक्टरों और नर्सों का आभार जताया। ट्रंप ने कहा कि अपने हाथ धोएं और स्वच्छता का ध्यान रखें। हम सभी एक होकर अब लड़ाई लड़ सकते हैं।

ट्रंप के अलावा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी ट्वीट कर कहा है कि यह महत्व नहीं रखता है कि आप कौन हैं और क्या करते हैं। यह समय अपने स्वास्थ्य पर धयान देने का है। यह न सोचें कि आपकी नौकरी चली जाएगी या आपके पास राशन और दवा खरीदने के पैसे नहीं होंगे। इसके लिए आज हमने अपनी योजना की घोषणा की है, जिससे आपकी और आपके परिवार को सहायता मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि घातक कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है। इससे वैश्विक स्तर पर बड़ी संख्या में लोग संक्रमित होकर मौत के मुंह में समा रहे हैं। व्यापार जगत पर भी बुरा असर पड़ रहा है। कई देशों ने एहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं