उत्‍तराखंड में दो और आइएफएस प्रशिक्षुओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, तीन पहुंची संख्‍या

    0
    582

    उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मामले सामने आए हैं। यह दोनों इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के प्रशिक्षु आइएफएस हैं। जिन्हें दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही अब तक तीन मामलों में कोरोना की पुष्टि हो गई है। पहला मरीज भी आइजीएनएफए का आइएफएस प्रशिक्षु है।

    बता दें, अकादमी के 62 प्रशिक्षु आइएफएस हाल ही में फिनलैंड, स्पेन और रूस आदि देशों के शैक्षिक भ्रमण पर गए थे। दून वापसी के बाद इनमें कुछ प्रशिक्षुओं की तबीयत खराब होने पर संस्थान ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। जिस पर छह प्रशिक्षुओं के सैंपल लिए गए। बीते रविवार इनमें एक केस पॉजीटिव आया। कोरोना संक्रमित यह प्रशिक्षु स्पेन से लौटे 28 सदस्यीय दल में शामिल था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 27 अन्य प्रशिक्षुओं के भी सैंपल लिए। इनमें दो की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इन सभी को अभी तक अकादमी में ही क्वारंटाइन किया गया था। कोरोना की पुष्टि होने के बाद इन्हें दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। यहां गौर करने वाली बात यह भी हैं कि इन प्रशिक्षुओं में किसी तरह के प्रारंभिक लक्षण नहीं थे। बताया गया कि इनकी स्थिति सामान्य है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अभी तक यह कहते आ रहे थे कि जिनमें लक्षण हैं, उन्हीं के सैंपल लेने की आवश्यकता है।